Delhi NCR AIR Pollution: हर साल सर्दियों की शुरुआत में जैसे ही तापमान गिरता है, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इस साल भी राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों का हाल ऐसा ही है।दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को भी दिल्ली का औसत AQI 366 दर्ज किया गया था, जबकि कई निगरानी केंद्रों पर यह 400 से ऊपर पहुंच गया था। वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बड़ी चेतावनी दी है।
