Dev IT Technology Share: आईटी कंपनी देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 7 नवंबर को एक फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 152.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 343.68 करोड़ रुपये है।