डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने वित्त वर्ष 2024 में 2.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़े 6,084 मामलों का पता लगाया है। जीएसटी की इस जांच शाखा ने कुल 6,084 मामलों में चोरी का पता लगाया है। यह राशि 2022-23 के दौरान 4,872 मामलों में पकड़ी गई 1.01 लाख करोड़ रुपये की GST चोरी से दोगुनी है। जांच के दौरान पाया गया कि सबसे अधिक टैक्स चोरी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग, BFSI सेवाएं और मेटल्स सेक्टर्स (ऑयरन, कॉपर, स्क्रैप और अलॉयज) में देखे गए हैं।