एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के हेड उन्मेश शर्मा (Unmesh Sharma) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा कि कैपिटल गुड्स स्पेस पर उनका नजरिया बुलिश है। उम्मीद है कि आगे कैपिटल गुड्स कंपनियों की ऑर्डर बुक में जोरदार मजबूती देखने को मिलेगी। प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की तरफ से क्षमता और कारोबार विस्तार पर होने वाले खर्च से कैपिटल गुड्स कंपनियों को फायदा होगा। उन्मेश का कहना है कि देश में निवेश-आधारित ग्रोथ पर केंद्र सरकार के फोकस से कैपिटल गुड्स और इंफ्रा जैसे सेक्टरों को फायदा होगा। हालांकि, इन सेक्टरों में निवेश का फैसला लेने से पहले इनके वैल्यूशन पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इन सेक्टरों की कई कंपनियां इस समय काफी महंगी दिख रही हैं।