Get App

FIIs ने 549 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DIIs ने 730 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) ने 29 अक्टूबर को 730 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 549 करोड़ के शेयरों की बिक्री की। NSE के प्रोविजनल डेटा से यह जानकारी मिली है। DIIs ने 12,823 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 12,094 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, FIIs ने 15,508 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 16,057 करोड़ के शेयर बेचे। FIIs इस साल अब तक 2.42 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि DIIs ने 5.17 लाख करोड़ के शेयर खरीदे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 7:59 PM
FIIs ने 549 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DIIs ने 730 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
दिवाली त्योहार नजदीक आने के साथ ही घरेलू बाजार में थोड़ी सी रिकवरी देखने को मिल रही है।

डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) ने 29 अक्टूबर को 730 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 549 करोड़ के शेयरों की बिक्री की। NSE के प्रोविजनल डेटा से यह जानकारी मिली है। DIIs ने 12,823 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 12,094 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, FIIs ने 15,508 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि 16,057 करोड़ के शेयर बेचे। FIIs इस साल अब तक 2.42 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि DIIs ने 5.17 लाख करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

मार्केट व्यू

बीएसई सेंसेक्स 29 अक्टूबर को 363.99 अंक यानी 0.45 पर्सेंट ऊपर 80,369.03 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.52 की बढ़ोतरी के साथ 24,466.80 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। निफ्टी सूचकां में SBI, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ, ICICI बैंक के शेयरों में ज्यादा बढ़त रही, जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो में गिरावट रही।

सेक्टर के लिहाज से देखा जाए, तो बैंक, रियल्टी, पावर, कैपिटल गुड्स में तेजी रही, जबकि फार्मा, आईटी और ऑटो सेगमेंट में गिरावट रही। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना था कि दिवाली त्योहार नजदीक आने के साथ ही घरेलू बाजार में थोड़ी सी रिकवरी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया, ' कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से मार्केट सेंटीमेंट को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि, यह ग्लोबल डिमांड में संभावित सुस्ती की तरफ इशारा करता है। फिलहाल, दूसरी तिमाही के नतीजों से जुड़े स्टॉक आधारित एक्शन से बाजार संचालित होने का अनुमान है। पॉजिटिव अर्निंग रिपोर्ट के बाद PSU बैंकों में हालिया करेक्शन से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली थी, जबकि निराशानजक नतीजों की वजह से ऑटो स्टॉक में गिरावट है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें