Dilip Buildcon Stock: देश की सबसे बड़ी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयरों में आज लगभग 4 फीसदी की तेजी आई है। NSE पर यह स्टॉक 238.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी को बड़े पैमाने पर रोड कंस्ट्रक्शन के ऑर्डर मिले हैं, जिसके चलते निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसे कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सड़क बनाने के लिए 6,167 करोड़ रुपये के चार ऑर्डर मिले हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में यह लेवल निवेशकों के लिए खरीदारी का बढ़िया मौका हो सकता है।