साल 2024-25 के लिए सरकार ने विनिवेश लक्ष्य 50,000 करोड़ रखा है। ये एक बड़ा मुद्दा है जो बजट से भी जुड़ा है। इस पर सरकार का कहना है कि उनका फोकस लैंड मोनेटाइजेशन पर होगा। देश में कैसा है विनिवेश रोडमप, आगे विनिवेश को लेकर क्या हैं सरकार की योजना, विनिवेश की प्रक्रिया थोड़ी स्लो क्यों है? इन सभी पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ को साथ मौजूद रहे विनिवेश सचिव, तुहिन कांत पांडे।
