एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 25 अप्रैल को तिमाही नतीजों के साथ ही 1800 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया। इसके तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 7293.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4.51 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,190 रुपये और 52-वीक लो 6,013 रुपये है।
