Get App

Bajaj Finance Dividend: हर शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, कैसे रहे तिमाही नतीजे?

Bajaj Finance Final Dividend: बजाज फाइनेंस ने कहा कि डिविडेंड के प्रस्ताव को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता है तो 26-27 जुलाई तक शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 29 जून 2001 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 7:31 PM
Bajaj Finance Dividend: हर शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, कैसे रहे तिमाही नतीजे?
बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 25 अप्रैल को तिमाही नतीजों के साथ ही 1800 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया। इसके तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 7293.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4.51 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,190 रुपये और 52-वीक लो 6,013 रुपये है।

Bajaj Finance Dividend से जुड़ी डिटेल

बजाज फाइनेंस ने कहा कि डिविडेंड के प्रस्ताव को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता है तो 26-27 जुलाई तक शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 29 जून 2001 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। इसके पहले 2022 में कंपनी ने 20 रुपये और 2021 में 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। मौजूदा शेयर प्राइस पर बजाज फाइनेंस का डिविडेंड यील्ड 0.41 फीसदी है।

कैसे रहे Bajaj Finance के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें