Get App

8 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का होगा ऐलान? इस नवरत्न पीएसयू पर अब निवेशकों की नजरें, आपके पास है?

Dividend Stock: स्टॉक मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा बनता है। अब एक नवरत्न पीएसयू डिविडेंड बांट सकती है जिस पर जल्द ही फैसला होना है। अब मार्केट की नजरें इस बात पर है कि क्या इस बार आठ साल का रिकॉर्ड डिविडेंड मिलेगा? चेक करें क्या यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 6:58 PM
8 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का होगा ऐलान? इस नवरत्न पीएसयू पर अब निवेशकों की नजरें, आपके पास है?
Dividend Stock: नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited- BEL) ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया किया कि 5 मार्च को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Dividend Stock: नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया किया कि 5 मार्च को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा। कंपनी ने अभी इस डिविडेंड के लिए किसी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले लगातार छह बार में कंपनी ने अंतरिम और फाइनल डिविडेंड में प्रति शेयर 1 रुपये से कम ही बांटा था तो इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या कंपनी इस लेवल के ऊपर जाएगी या नहीं। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.02 उीलदी की बढ़त के साथ 256.40 रुपये पर बंद हुआ है।

बोनस भी बांट चुकी है Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का डिविडेंड बांटने का शानदार रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2019 से 2022 के बीच कंपनी ने नौ बार में प्रति शेयर ₹1-₹2 के बीच डिविडेंड का ऐलान किया था जिसमें ₹1.7 का डिविडेंड सबसे अधिक था जिसका ऐलान अगस्त 2019 में हुआ था। फरवरी 2017 में कंपनी ने 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और अगस्त 2016 में 14.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। डिविडेंड के अलावा कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बोनस का भी तोहफा दिया है और सितंबर 2022 में एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए थे। कंपनी के शेयर मार्च 2017 में 10 हिस्सों में टूट चुके हैं जिसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट किया गया था।

एक साल में कैसी रही BEL के शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें