Tata Communications Shares: टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने 22 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी जोकि 23 साल में सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान है। इस डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं किया गया है। हालांकि इस ऐलान का आज शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है और मार्जिन में गिरावट चलते शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1585.05 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.22 फीसदी टूटकर 1578.40 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 2175.00 रुपये और पिछले महीने 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 1293.00 रुपये पर था।
