नए सप्ताह में सोमवार, 18 नवंबर को इमामी लिमिटेड, CFF फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड, सुंदरम फास्नर्स लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इन चारों कंपनियों ने अपने डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नंवबर तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। आइए जानते हैं, इन चारों कंपनियों में से कौन कितना डिविडेंड बांटने वाला है...