Get App

Dividend Stocks: 18 नवंबर को Emami समेत ये 4 स्टॉक करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड

Dividend Stocks: चारों शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 5:01 PM
Dividend Stocks: 18 नवंबर को Emami समेत ये 4 स्टॉक करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड
आज 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती की छुट्टी है।

नए सप्ताह में सोमवार, 18 नवंबर को इमामी लिमिटेड, CFF फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड, सुंदरम फास्नर्स लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इन चारों कंपनियों ने अपने डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नंवबर तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। आइए जानते हैं, इन चारों कंपनियों में से कौन कितना डिविडेंड बांटने वाला है...

Emami

इमामी लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग 7 नवंबर 2024 को हुई थी। इस मीटिंग के बाद बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले इंटरिम डिविडेंड के पेमेंट की घोषणा की। कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। कंपनी के शेयर की कीमत 14 नवंबर को बीएसई पर 640.45 रुपये पर बंद हुई। 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती की छुट्टी है। इमामी शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें