Get App

Dividend Stocks: एशियन पेंट्स समेत 4 कंपनियां मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर करेंगी ट्रेड, शेयरों पर रखें नजर

मंगलवार को Asian Paints समेत 4 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। डिविडेंड का लाभ पाने के लिए मंगलवार तक निवेश जरूरी है। इसके अलावा Vesuvius India के स्टॉक स्प्लिट की भी रिकॉर्ड डेट मंगलवार को तय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 7:27 PM
Dividend Stocks: एशियन पेंट्स समेत 4 कंपनियां मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर करेंगी ट्रेड, शेयरों पर रखें नजर
Asian Paints अपने शेयरधारकों को ₹20.55 का डिविडेंड देगी।

Dividend Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार (10 जून) को 4 कंपनियों के स्टॉक के लिए एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें Nifty इंडेक्स में शामिल एशियन पेंट्स (Asian Paints) और तीन कंपनियां शामिल हैं।

अगर कोई निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड का लाभ पाना चाहता है, तो उसके लिए मंगलवार को शेयर खरीदने का आखिरी मौका होगा। उसके बाद स्टॉक खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। ये चारों कंपनियों ₹15 से लेकर ₹27 तक का डिविडेंड दे रही हैं।

ये कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

कंपनी का नाम एक्स-डिविडेंड / रिकॉर्ड डेट
डिविडेंड (प्रति शेयर)
Asian Paints 10 जून ₹20.55
Indian Bank 10 जून ₹16.25
Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Ltd.
10 जून ₹15
Tata Investment Corporation 10 जून ₹27

एक्स-डिविडेंड क्या होता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें