Credit Cards

₹240 डिविडेंड में, इस आईटी कंपनी ने मचाया धमाल, हर साल मिल रहा तगड़ा एक्स्ट्रा मुनाफा

Dividend Stocks: शेयरों की तेजी के अलावा तगड़ा डिविडेंड भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा। आईटी सेक्टर की कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है और यह डिविडेंड इतना तगड़ा है जितना किसी अच्छे-खासे शेयर का भाव तक होता है। अब ऐसी ही एक आईटी कंपनी है जो हर शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर Oracle Financial Services Software के शेयर आज 3 फीसदी उछल गए।

Dividend Stocks: शेयरों की तेजी के अलावा तगड़ा डिविडेंड भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा। आईटी सेक्टर की कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है और यह डिविडेंड इतना तगड़ा है जितना किसी अच्छे-खासे शेयर का भाव तक होता है। यहां बात हो रही है ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software) की जो हर शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। यह कंपनी के लिए दस साल का सबसे बड़ा पेआउट है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है।

कितना डिविडेंड बांटेगी Oracle Financial Services Software

मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी ने 240 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया जो 2014 के बाद से सबसे अधिक है। वर्ष 2014 में कंपनी ने 485 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इस डिविडेंड के लिए 7 मई का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इसे 23 मई या इससे पहले क्रेडिट किया जाएगा। पिछले साल कंपनी ने 225 रुपये, 2022 में 190 रुपये और 2021 में 200 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। 2014 से लेकर अब तक कंपनी हर शेयर पर 2100 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा करीब एक चौथाई गिरकर 560.1 करोड़ रुपये रह गया। EBIT मार्जिन 0.40 फीसदी बढ़कर 44.7 फीसदी पर पहुंच गया। कंपनी के दोनों बिजनेस सेगमेंट्स- प्रोडक्ट लाइसेंसेज और आईटी सॉल्यूशंस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई।


ऐलान शेयरों पर कैसा है असर?

तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर आज 3 फीसदी उछल गए। BSE पर उछलकर यह 7580 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के तगड़े दबाव में यह फिसल गया और रेड जोन में आ गया। आज BSE पर यह 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 7170.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस साल यह 66 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,408.95 रुपये और 1 अप्रैल 2024 को 9,021.40 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।

VI FPO में पैसे लगाने पर मिला तगड़ा रिटर्न, खुदरा निवेशकों ने दिखाया था ठंडा रिस्पांस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।