Dividend Stocks: मेटल स्क्रैप कंपनी एमएसटीसी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में तगड़ी कमाई कराई है। पिछले महीने ही इसने 32 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था और पिछले साल नवंबर 2024 में हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। अब एक बार अंतरिम डिविडेंड की तैयारी शुरू हो गई है और इस प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक 26 मार्च को होगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। शेयरों की बात करें तो इस खुलासे का फिलहाल कोई पॉजिटिव असर शेयरों पर नहीं दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 518.30 रुपये के भाव (MSTC Share Price) पर बंद हुआ है।