Get App

अगले हफ्ते वेदांता समेत 60 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी तय, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Dividend & Bonus This Week: अगस्त के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए डिविडेंड और बोनस से जुड़े कई अहम कॉरपोरेट एक्शन सामने आने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), वेदांता (Vedanta), टीवीएस मोटर (TVS Motor), प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) जैसी कई बड़ी कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 4:44 PM
अगले हफ्ते वेदांता समेत 60 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी तय, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Dividend & Bonus This Week: वेदांता ने अपने डिविडेंड के लिए 26 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है

Upcoming Dividend & Bonus This Week: अगस्त के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए डिविडेंड और बोनस से जुड़े कई अहम कॉरपोरेट एक्शन सामने आने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), वेदांता (Vedanta), टीवीएस मोटर (TVS Motor), प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) जैसी कई बड़ी कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे। करीब 60 कंपनियों के शेयर केवल डिविडेंड के चलते अगले हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिविडेंड, बोनस और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी अहम साबित हो सकता है।

25 अगस्त

सोमवार 25 अगस्त को कई कंपनियों ने अपने डिविडेंड और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। इनमें कामा होल्डिंग (₹18.25 का अंतरिम डिविडेंड), रेप्को होम फाइनेंस (₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड), रुपा एंड कंपनी (₹3 का फाइनल डिविडेंड) और नितिन कास्टिंग्स (₹3 रुपये का फाइनल डिविडेंड) आदि शामिल हैं। इनके अलावा क्रेटो सिस्कॉन ने अपने बोनस इश्यू (2:25) के लिए 25 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

26 अगस्त

मंगलवार 26 अगस्त को कई दिग्गज कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेंगे। इसमें डिविडेंड के लिए जिलेट इंडिया (47 रुपये का फाइनल डिविडेंड), वेदांता लिमिटेड (16 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड), ट्रांसपेक इंडस्ट्री ( 20 रुपये का डिविडेंड) और गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स (1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड) के शेयर फोकस में रहेंगे। वहीं HDFC बैंक (1:1) और करुर वैश्य बैंक (1:5) के शेयर बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें