Get App

Divis Lab share price : ग्लोबल फार्मा कंपनी से करार ने डिवीज लैब में भरा जोश, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

Divis Laboratories stock price : ब्रोकरेज का कहना है कि कम रेवेन्यू ग्रोथ और कम फिक्सड इनकम ग्रोथ के कारण अन्य आय में कमी का सामना करना पड़ रहा है। कस्टम सिंथेसिस कॉन्ट्रैक्टों के कमर्शियलाइजेशन के कारण मार्जिन में बढ़त होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 1:51 PM
Divis Lab share price : ग्लोबल फार्मा कंपनी से करार ने डिवीज लैब में भरा जोश, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय
Divis Laboratories share : देवन चोकसी की रिसर्च रिपोर्ट में भी डिवीज लैब में 7518 रुपए के टारगेट के लिए एक्युमुलेशन करने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज का कहना है की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवन्यू 25,85 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 12.2 फीसदी अधिक है

Divis Laboratories stock : डिवीज लैब में सुबह से जोरदार तेजी दिख रही है। दरअसल कंपनी ने एक ग्लोबल फार्मा कंपनी से एडवांस इंटरमीडिएट्स की सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग का लॉन्ग टर्म करार किया है। इससे कंपनी को काफी फायदा होने वाला है। इसके चलते आज ये शेयर जोश में दिख रहा है। इस करार का डिवीज पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। करार से कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी को ग्राहक के नाम और दूसरी डिटेल के खुलासे की इजाजत नहीं है। इस करार के तहत कंपनी क्षमता बढ़ाने पर 650-750 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ग्राहक से एडवांस और कंपनी के अपने संसाधनों से कैपेक्स की फंडिंग की जाएगी।

डिवीज और ग्लोबल करारों पर नजर डालें तो कंपनी ने ये तीसरा लॉन्ग टर्म करार किया है। इसके पहले दो करार कस्टम सिंथेसिस के प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। डिवीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 7,185 रुपए का टारगेट दिया है।

देवन चोकसी की रिसर्च रिपोर्ट में भी डिवीज लैब में 7518 रुपए के टारगेट के लिए एक्युमुलेशन करने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज का कहना है की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवन्यू 25,85 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 12.2 फीसदी अधिक है और ब्रोकरेज के अनुमान से 9.1 फीसदी कम है। कस्टम सिंथेसिस सेगमेंट में कमजोर ग्रोथ का असर रेवेन्यू पर देखने को मिला है। चौथी तिमाही में EBITDA 8,86 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 21.2 फीसदी अधिक (+19.2% QoQ) है और काफी हद तक अनुमान के मुताबिक है। इस अवधि में नेट प्रॉफिट 6,62 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 23.0 फीसदी अधिक (+12.4% QoQ) है और अनुमान से 4.2 फीसदी कम है। अन्य आय में कमी की असर मुनाफे पर देखने को मिला । ब्रोकरेज ने FY26E/FY27E EPS अनुमानों को -1.8%/-6.5% तक घटाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कम रेवेन्यू ग्रोथ और कम फिक्सड इनकम ग्रोथ के कारण अन्य आय में कमी का सामना करना पड़ रहा है। कस्टम सिंथेसिस कॉन्ट्रैक्टों के कमर्शियलाइजेशन के कारण मार्जिन में बढ़त होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें