Divis Laboratories stock : डिवीज लैब में सुबह से जोरदार तेजी दिख रही है। दरअसल कंपनी ने एक ग्लोबल फार्मा कंपनी से एडवांस इंटरमीडिएट्स की सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग का लॉन्ग टर्म करार किया है। इससे कंपनी को काफी फायदा होने वाला है। इसके चलते आज ये शेयर जोश में दिख रहा है। इस करार का डिवीज पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। करार से कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी को ग्राहक के नाम और दूसरी डिटेल के खुलासे की इजाजत नहीं है। इस करार के तहत कंपनी क्षमता बढ़ाने पर 650-750 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ग्राहक से एडवांस और कंपनी के अपने संसाधनों से कैपेक्स की फंडिंग की जाएगी।
