Get App

Divi's Labs का शेयर आगे देखेगा 26% तक की बढ़त, Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Divi's Labs Share Price: डिवीज लैबोरेटरीज के शेयर को कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, 6 ने "होल्ड" और 13 ने "सेल" रेटिंग दी है। शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 6150.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:07 PM
Divi's Labs का शेयर आगे देखेगा 26% तक की बढ़त, Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग
फार्मा सेक्टर में अनुकूल परिस्थितियों और कंपनी के पास मौजूद ऑर्डर्स के कारण डिवीज लैबोरेटरीज की वैल्यूएशन उचित है।

Divi's Labs Stock Price: फार्मा कंपनी डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आगे 26 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 7750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया हे। यह शुक्रवार, 22 अगस्त को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में हालिया कमजोरी, खरीदारी का एक अच्छा मौका है। सिटी के मुताबिक, फार्मा सेक्टर में अनुकूल परिस्थितियों और कंपनी के पास मौजूद ऑर्डर्स के कारण डिवीज लैबोरेटरीज की वैल्यूएशन उचित है।

एंट्रेस्टो के अमेरिका में जेनेरिक होने की चिंताएं धीरे-धीरे कम हो सकती हैं। कंपनी बिना किसी बदलाव के API की सप्लाई जारी रखे हुए है। एंट्रेस्टो, हृदय गति रुकने के इलाज के लिए नोवार्टिस की ब्लॉकबस्टर दवा है। यह कंपनी के लिए लगभग 6 अरब डॉलर की बिक्री जनरेट करती है। Divi's Laboratories के एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (नोवार्टिस को एंट्रेस्टो के लिए APIs) की एक प्रमुख सप्लायर रहने की उम्मीद है।

डिवीज लैबोरेटरीज के इनोवेटर कस्टम सिंथेसिस (CS) पोर्टफोलियो में एंट्रेस्टो API सबसे बड़ा प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। अनुमान है कि यह कंपनी के कस्टम सिंथेसिस रेवेन्यू में 40% तक का योगदान देगा और कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में लगभग 20% का योगदान देगा।

शेयर एक साल में 25 प्रतिशत मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें