Diwali 2022: संवत 2078 अब इतिहास बन चुका है। यह संवत इक्विटी बाजार के इतिहास के सबसे उतार-चढ़ाव वाले सालों में से एक रहा। टेक शेयरों में मची धूम और आईपीओ बूम के बाद रूस-यूक्रेन वार के बाद और फिर आकाश चुमती महंगाई ने बाजार पर जोरदार चोट पहुंचाई । महंगाई से निपटने के लिए दुनिया भर के बाजार तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते नजर आए। ग्लोबल डामाडोल स्थिति के बीच भारत काफी बेहतर स्थिति में रहा। भारत को फूड सिक्योरिटी के लिए उठाए गए कदमों , घरेलू खपत आधारित इकोनॉमी , मैन्यूफैक्चरिंग और डिफेंस जैसे सेक्टरों में पीएलआई स्कीम , मजबूत बैकिंग सिस्टम का फायदा मिलता नजर आया।
