Get App

Diwali 2022: इन स्मॉल, मिड और लॉर्जकैप स्टॉक्स पर प्रभुदास लीलाधर ने दी खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश

प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अनिश्चित ग्लोबल माहौल , यूरोप और अमेरिका में मंदी की संभावना के बीच भारतीय बाजार सभी चुनौतियों से निपटते हुए मजबूत बनकर उभरा है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 24, 2022 पर 4:57 PM
Diwali 2022: इन स्मॉल, मिड और लॉर्जकैप स्टॉक्स पर प्रभुदास लीलाधर ने दी खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश
प्रभुदास लीलाधर पर अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है। आइए डालते है इनपर एक नजर।

Diwali 2022:  संवत 2078 अब इतिहास बन चुका है। यह संवत इक्विटी बाजार के इतिहास के सबसे उतार-चढ़ाव वाले सालों में से एक रहा। टेक शेयरों में मची धूम और आईपीओ बूम के बाद रूस-यूक्रेन वार के बाद और फिर आकाश चुमती महंगाई ने बाजार पर जोरदार चोट पहुंचाई । महंगाई से निपटने के लिए दुनिया भर के बाजार तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते नजर आए। ग्लोबल डामाडोल स्थिति के बीच भारत काफी बेहतर स्थिति में रहा। भारत को फूड सिक्योरिटी के लिए उठाए गए कदमों , घरेलू खपत आधारित इकोनॉमी , मैन्यूफैक्चरिंग और डिफेंस जैसे सेक्टरों में पीएलआई स्कीम , मजबूत बैकिंग सिस्टम का फायदा मिलता नजर आया।

इसके अलावा देश की इकोनॉमी और बाजार अच्छे मॉनसून और इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ते निवेश का भी फायदा मिला। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अनिश्चित ग्लोबल माहौल , यूरोप और अमेरिका में मंदी की संभावना के बीच भारतीय बाजार सभी चुनौतियों से निपटते हुए मजबूत बनकर उभरा है। ऐसे में हम उन कंपनियों को वरियता देते है जो उभरते सेगमेटों से संबंधित है और जिनकी बैलेसशीट मजबूत है और जिनकी कारोबारी रणनीति अच्छी है।

प्रभुदास लीलाधर पर अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है। आइए डालते है इनपर एक नजर।

Apollo Hospitals Enterprise | CMP: Rs 4,366 | प्रभुदास लीलाधर ने अपोलो हॉस्पिटल में 5,000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें