मैक्वेरी ग्रुप (Macquarie Group) के कंट्री हेड संदीप भाटिया ( Sandeep Bhatia)का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय बाजार उन उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे जो कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान हमने लगाईं थी। उन्होंने उन दो कारणों का हवाला भी दिया जिनके कारण आगे इकोनॉमी में मजबूती देखने को मिलेगी। इसमें से पहला कारण है देश की राजनीतिक स्थिरता। दूसरा कारण है देश की इकोनॉमी का घरेलू बाजार और खपत पर निर्भर होना। CNBC TV18 के साथ एक इंटरव्यू में संदीप भाटिया ने कहा कि हमें दो बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें से पहला है विदेशी मुद्रा भंडार और दूसरा है अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़त का ट्रेंड। यहां हम संदीप भाटिया के इस इंटरव्यू का संपादित अंश दे रहे हैं।
