Get App

Muhurat Picks: इस ऑटो स्टॉक ने 23 सालों में दिया 2,85,000% का छप्परफाड़ रिटर्न, दिवाली पर खरीदना हो सकता है शुभ

ICICI डायरेक्ट ने Eicher Motors के शेयरों को 4,170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है और कहा कि निवेशक 3300-3480 रुपये के रेंज के बीच इसमें पोजिशन ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 8:52 PM
Muhurat Picks: इस ऑटो स्टॉक ने 23 सालों में दिया 2,85,000% का छप्परफाड़ रिटर्न, दिवाली पर खरीदना हो सकता है शुभ

हर साल दिवाली के दिन शेयर बाजार शाम में करीब एक घंटे ट्रेडिंग के लिए खुला रहता है। इसे मुहुर्त ट्रेडिंग कहते हैं। व्यापारियों के बीच मान्यता है कि इस समय ट्रेडिंग करना शुभ होता है। इसलिए वे इस दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) की माने तो, इस दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर खरीदारी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

ICICI डायरेक्ट ने Eicher Motors के शेयरों को 4,170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक में 3300-3480 रुपये के रेंज के बीच निवेशक पोजिशन ले सकते हैं, यानी खरीदारी कर सकते हैं। Eicher Motors के शेयर आज एनएसई पर 3,487 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह ब्रोकरेज को इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से करीब 20 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि Eicher Motors के निकट भविष्य में न्यूनतम रिस्क, कंज्यूमर्स के प्रीमियम मोटरसाइकिलों को प्राथमिकता देने और हंटर 350 को अच्छी सफलता से वित्त वर्ष 22-24 के दौरान 25 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ से आगे बढ़ने की संभावना है।

बता दें कि आयशर मोटर्स 95.37 हजार करोड़ रुपये के साथ देश की तीसरी सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी है। इससे ऊपर सिर्फ मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी है। ऑयशर मोटर्स के पास रॉयल एनफील्ड जैसा मजबूत ब्रांड है, जो 250सीसी से अधिक की मोटरसाइकल सेगमेंट में मार्केट लीडर है। इसके अलावा कंपनी ट्रैक्टर भी बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें