Get App

Diwali Stocks: इन 10 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 27% तक रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नए संवत 2082 के लिए अपने 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों से निवेशकों को अगले एक साल में 27% तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पीडिलाइट, IDFC फर्स्ट बैंक, JSW एनर्जी, शीला फोम, एसोसिएटेड अल्कोहल्स, नॉर्दर्न ARC कैपिटल, MSTC और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे नाम शामिल है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:17 AM
Diwali Stocks: इन 10 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 27% तक रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट
Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन किया जाएगा

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नए संवत 2082 के लिए अपने 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों से निवेशकों को अगले एक साल में 27% तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पिडिलाइट, IDFC फर्स्ट बैंक, JSW एनर्जी, शीला फोम, एसोसिएटेड अल्कोहल्स, नॉर्दर्न ARC कैपिटल, MSTC और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे नाम शामिल है। बता दें कि दिवाली के दिन से नए संवत 2082 की शुरुआत होगी। इस दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन किया जाएगा।

आइए जानते हैं कि HDFC सिक्योरिटीज ने किन-किन शेयरों पर दांव लगाया है-

1. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

HDFC सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर को ₹1,935–₹1,985 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 2,244 रुपये तय किया है, जो इसमें 15% तक की तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज का मानना है कि टैरिफ हाइक की उम्मीदें और 5G यूजर्स की बढ़ती संख्या कंपनी के एआरपीयू (ARPU) को बढ़ा सकती हैं। इससे कंपनी के EBITDA और फ्री कैश फ्लो में सुधार होगा। हालांकि, टैरिफ में देरी और ऊंचे कर्ज बोझ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें