Get App

Diwali Stocks 2023: दिवाली पर ये 9 शेयर करेंगे मालामाल, एक्सिस सिक्योरिटीज ने जारी की लिस्ट

Diwali Stocks 2023: दिवाली पर कौन सा शेयर खरीदें? अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के 9 शेयरों की यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है। एक्सिस ने दिवाली के लिए जिन 9 रत्नों यानी शेयरों को चुना है, उनमें 34% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। दिवाली के शुभ दिन पर कई निवेशक शेयर खरीदना अच्छा मानते हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 11:31 PM
Diwali Stocks 2023: दिवाली पर ये 9 शेयर करेंगे मालामाल, एक्सिस सिक्योरिटीज ने जारी की लिस्ट
Diwali Stocks 2023: पिछली दिवाली से अबतक निफ्टी करीब 9% ऊपर चढ़ा है

Diwali Stocks 2023: दिवाली पर कौन सा शेयर खरीदें? अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के 9 शेयरों की यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है। एक्सिस ने दिवाली के लिए जिन 9 रत्नों यानी शेयरों को चुना है, उनमें 34% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। दिवाली के शुभ दिन पर कई निवेशक शेयर खरीदना अच्छा मानते हैं। स्टॉक मार्केट में इस दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग कराई जाती है। पिछली दिवाली से अबतक निफ्टी करीब 9% ऊपर चढ़ा है। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं कि एक्सिस सिक्योरिटीज के बताए उन 9 शेयरों को जिसमें आपको इस दिवाली दांव लगाना चाहिए-

1. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

फिलहाल यह शेयर 1,569 रुपये के भाव पर है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसे 2,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यानी इसमें निवेशकों को करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। Axis का कहना है कि टीवीएस मोटर का वैल्यूएशन काफी बाजिब है और कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी काफी मजबूत है।

2. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,155 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 25% अधिक है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल के बिजनेस फंडामेंटल मजबूत बने हुए है और इसमें लगातार सुधार जारी है। कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार के साथ नेटवर्क में निवेश कर रही है। 4जी और 5जी कवरेज बढ़ने से इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों की ग्रोथ तेज होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें