Diwali Stocks 2023: दिवाली पर कौन सा शेयर खरीदें? अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के 9 शेयरों की यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है। एक्सिस ने दिवाली के लिए जिन 9 रत्नों यानी शेयरों को चुना है, उनमें 34% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। दिवाली के शुभ दिन पर कई निवेशक शेयर खरीदना अच्छा मानते हैं। स्टॉक मार्केट में इस दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग कराई जाती है। पिछली दिवाली से अबतक निफ्टी करीब 9% ऊपर चढ़ा है। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं कि एक्सिस सिक्योरिटीज के बताए उन 9 शेयरों को जिसमें आपको इस दिवाली दांव लगाना चाहिए-