Get App

कंसोलिडेटिंग मार्केट में तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 3 स्टॉक्स में दी खरीदारी की राय, होगी तगड़ी कमाई

समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 0.85% का रिटर्न दिया। जबकि अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 1.96% का निगेटिव रिटर्न दिया। वहीं प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 3.87% का निगेटिव रिटर्न दिया। इसके बाद भी आज इन्होंने बजार में बुलिश नजरिया अपनाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 11:59 AM
कंसोलिडेटिंग मार्केट में तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 3 स्टॉक्स में दी खरीदारी की राय, होगी तगड़ी कमाई
Aegis Logistics पर 385 रुपये के लक्ष्य के लिए Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी ने 352 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में दूसरे दिन तीन खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल SANOFI INDIA रही जिसने 3% का रिटर्न दिया। अरुण कुमार मंत्री की पहले दिन की टॉप कॉल CAMPUS ACTIVEWEAR रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। जबकि पहले दिन की प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल RHI MAGNESITA रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। इस हफ्ते 3 हफ्ते के विजेताओॆ के बीच मुकाबला है। इस हफ्ते Angel One के समीत चव्हाण, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी के बीच मुकाबला हो रहा है।

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 0.85% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 1.96% का निगेटिव रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 3.87% का निगेटिव रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें