सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में दूसरे दिन तीन खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल SANOFI INDIA रही जिसने 3% का रिटर्न दिया। अरुण कुमार मंत्री की पहले दिन की टॉप कॉल CAMPUS ACTIVEWEAR रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। जबकि पहले दिन की प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल RHI MAGNESITA रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। इस हफ्ते 3 हफ्ते के विजेताओॆ के बीच मुकाबला है। इस हफ्ते Angel One के समीत चव्हाण, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी के बीच मुकाबला हो रहा है।