Dixon Tech Joint venture : डिक्सन टेक में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। DIXON क्यों है आज का हिरो ऑफ डे आइए इस पर एक नजर डालते हैं। वीवो मोबाइल के साथ ज्वाइंट वेंचर करार के बाद डिक्सन टेक के शेयरों ने सरपट दौड़ लगाई। इस शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस JV में वीवो के स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनेंगे। इस ज्वाइंट वेंचर में डिक्सन की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वहीं, वीवो मोबाइल की JV में 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।