डिक्शन टेक्नोलॉजीज चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बना रही है। यह ज्वाइंट वेंचर स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाएगा। वीवो इंडिया स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी वीवो की सब्सिडियरी है। इस ज्वाइंट वेंचर में डिक्शन में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि वीवो इंडिया की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
