DLF Share Price: रियल एस्टेट कंपनी DLF का शेयर 16 अगस्त को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया और कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स ने DLF के शेयर के लिए 'ओवरवेट' रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस 925 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। यह शेयर के 16 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में ग्रुप लेवल पर ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 1 अरब डॉलर को पार कर जाएगी।