DMart Share price: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजों ने बाजार को निराश किया है जिसके चलते शेयर में 5 मई को दबाव देखने को मिल रहा है। इतना ही नतीजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण ब्रोकरेज फर्मों ने निफ्टी के इस शेयर के टारगेट प्राइस में भी कटौती की है। यहीं कारण है कि शेयर पर 2.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। बता दें कि डीमार्ट का प्रॉफिट 2% घटा है रेवेन्यू में 17% की बढ़त दिखी है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा।
