Get App

"भारत शायद दुनिया का सबसे महंगा बाजार, बहुत ज्यादा मत खरीदो", Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत

ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर, निखिल कामत (Nikhil Kamath) का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार पिछले 6 हफ्ते से बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स तो सोमवार को पहली बार 70,000 अंक के पार पहुंच गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 10:56 PM
"भारत शायद दुनिया का सबसे महंगा बाजार, बहुत ज्यादा मत खरीदो", Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत
कामत बंधुओं ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान Zerodha से सैलरी के रूप में 72-72 करोड़ रुपये लिए

ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर, निखिल कामत (Nikhil Kamath) का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार पिछले 6 हफ्ते से बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स तो सोमवार को पहली बार 70,000 अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए। इसके साथ रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बाजार में काफी बढ़ गई है।

निखिल कामत ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा, " भारत संभवतः दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में से एक है। निफ्टी 25,000 तक कब जाएगा, इसकी भविष्यवाणी करना तो बहुत कठिन है, लेकिन मैं सुझाव दूंगा कि जब चीजें महंगी हों तो सतर्क रहना चाहिए; बहुत ज्यादा मत खरीदो।"

उन्होंने कहा कि भले ही शॉर्ट-टर्म में पूंजी की लागत अधिक हो, लेकिन लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। निखिल कामत ने कहा, "लेकिन अगले 10 से 20 साल की अवधि को देखें, तो भारत के लिहाज से यह काफी अच्छा दिखता है।"

निखिल से पहले उनके भाई और जीरोधी के दूसरे को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने भी कुछ ऐसी ही बात रखी थी। नितिन ने कहा था कि भारत भविष्य है और विदेशी निवेशक भी यह बात अच्छे से जानते हैं। यही कारण है कि वह यहां के बिजनेसों में पैसा लगाने के लिए रुचि दिखा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें