ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर, निखिल कामत (Nikhil Kamath) का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार पिछले 6 हफ्ते से बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स तो सोमवार को पहली बार 70,000 अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए। इसके साथ रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बाजार में काफी बढ़ गई है।