ICICI प्रूडेंशियल एएमएसी के चीफ इनवेस्मेंट ऑफिसर, एस नरेन की स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलने की सलाह पर बहस तेज हो गई है। इडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि निवेशकों को ऐसी डर फैलाने वाली बहसों में नही उलझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बहसों की अवधि बस 10 दिन की होती है।