Get App

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से निकाले लें पैसा? एस नरेन की चेतावनी पर इडलवाइस की राधिका गुप्ता का आया जवाब

ICICI प्रूडेंशियल एएमएसी के चीफ इनवेस्मेंट ऑफिसर, एस नरेन की स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलने की सलाह पर बहस तेज हो गई है। इडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि निवेशकों को ऐसी डर फैलाने वाली बहसों में नही उलझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बहसों की अवधि बस 10 दिन की होती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 5:54 PM
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से निकाले लें पैसा? एस नरेन की चेतावनी पर इडलवाइस की राधिका गुप्ता का आया जवाब
राधिका गुप्ता ने कहा कि निवेशकों को SIPs में 10 साल या उससे अधिक समय तक निवेश बनाए रखना चाहिए

ICICI प्रूडेंशियल एएमएसी के चीफ इनवेस्मेंट ऑफिसर, एस नरेन की स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलने की सलाह पर बहस तेज हो गई है। इडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि निवेशकों को ऐसी डर फैलाने वाली बहसों में नही उलझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बहसों की अवधि बस 10 दिन की होती है।

बता दें कि एस नरेन ने पिछले हफ्ते निवेशकों को स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि इन शेयरों को वैल्यूएशन 'बहुत अधिक मंहगा' हो गया है, जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता। यहां तक कि उन्होंने इस सेगमेंट भी SIP भी रोकने की सलाह दी है। एस नरेन ने कहा कि SIPs की रणनीति तब काम करती है, जब शेयर बाजार में अस्थिरता हो और वैल्यूएशन वाजिब बना हो।

हालांकि राधिका गुप्ता ने एस नरेन से अलग SIP निवेशकों को संयम बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि SIP निवेश का एक "आसान विकल्प" है और आम आदमी के लिए लंबे समय तक बचत और निवेश का एक जरिया होता है। उन्होंने इसे "फिल इट, शट इट, फॉरगेट इट" (भरें, छोड़ दें, भूल जाएं) की तर्ज पर देखने की बात कही, क्योंकि ज्यादातर लोग शेयर बाजार की जटिलताओं को समझने में कठिनाई महसूस करते हैं।

गुप्ता ने कहा कि SIPs को लेकर डर पैदा करने वाली चर्चाओं से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों को एक अच्छा फंड मैनेजर ढूंढ़ना चाहिए और 10 साल तक समझदारी और संतुलन के साथ निवेश को बनाए रखना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें