हाल में स्मॉलकैप स्टॉक्स में आई तेजी से इनवेस्टर्स को ऐसा लगता है कि हर स्मॉलकैप स्टॉक एक दिन मल्टी-बैगर बन जाएगा। इस वजह से वे स्मॉलकैप स्टॉक्स पर जमकर दांव लगा रहे हैं। लेकिन, वे गलत समय पर ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि तेजी के इस साइकिल पर सर्वाइवरशिप बायस का असर दिख रहा है। सर्वाइवरशिप बायस का मतलब शेयरों के सेलेक्शन में ऐसे पूर्वाग्रह से है, जिसमें सेलेक्शन प्रोसेस के गलत नतीजों की अनदेखी कर दी जाती है। इसमें व्यक्ति सिर्फ सफलता को देखता है, वह असफलता को नजरअंदाज कर देता है। इससे हमें सच्चाई की असल तस्वीर नहीं दिखती।
