Currency Check : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे कमजोर होकर 85.88 पर आ गया। विदेशी मुद्रा ट्रेडरों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बाजार में जोखिम से बचने की भावना बनी है। इसके चलते रुपये में कमजोरी आई है। इसके अलावा,अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग ने निवेशकों की भावना को और खऱाब किया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 85.88 के स्तर पर हुआ जो पिछले बंद भाव से 30 पैसे की कमजोरी दिखाता है।