Currency market news : भारतीय रुपया बुधवार के 85.68 के मुकाबले गुरुवार को 31 पैसे बढ़कर 85.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और एफआईआई के नए निवेश के कारण आज भारतीय रुपये में तेजी आई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रिकवरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपए की तेजी सीमित रही।