Forex Market : मंगलवार को भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की क्लोजिंग 87.36 के स्तर पर हुई थी। मिरे एसेट शेयरखान के अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय रुपया निगेटिव रुझान के साथ सपाट रहा। एफआईआई लगातार नेट विक्रेता बने हुए हैं,जिसका असर भी रुपये पर पड़ा। हालांकि,कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट ने रुपए की गिरावट को कम किया। अमेरिकी डॉलर में गिरावट, ट्रेड शुल्क संबंधी चिंताओं और अमेरिका से आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण ISM मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा फरवरी में 50.3 पर आ गया, जबकि जनवरी में यह 50.6 पर था और इसके 50.9 तक बढ़ने का अनुमान है।
