Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों तक फिसल गया है। आज शुरुआती सत्र में 87.95 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तरों तक गिरावट देखने को मिली। फिर बाद में थोड़ी रिकवरी आई। कारोबार के अंत में भारतीय रुपया शुक्रवार के 87.42 के मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 87.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। उधर डॉलर इंडेक्स भी 108 के पार निकल गया है। डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि कई और देशों पर टैरिफ संभव है। उनके इस बयान के बाद रुपए में गिरावट बढ़ी है। मंगलवार या बुधवार को ये ऐलान हो सकता है। अमेरिका की तरफ से स्टील और एल्युमिनियम पर भी टैरिफ संभव है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती से रुपए पर दबाव बना है।