घरेलू निवेशक भारत के पूंजी बाजारों में नई ताजगी या यूं कहें कि नई ऊर्जा ला रहे हैं। यह बात दीपम (डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट) के सेक्रेटरी अरुणीश चावला ने नई दिल्ली में नेटवर्क18 रिफॉर्म्स रीलोडेड में कही। उन्होंने CNBC-TV18 की मैनेजिंग डायरेक्टर शीरीन भान के साथ बातचीत में अधिक लोकतांत्रीकरण और छोटे निवेशकों की बढ़ती भूमिका से जुड़े संरचनात्मक बदलाव पर रोशनी डाली।