Get App

Donald Trump और Kamala Harris में से किसके US राष्ट्रपति बनने पर मार्केट में आएगी ज्यादा तेजी?

अभी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिकी इकोनॉमी क्राइसिस से बाहर आती दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 1:38 PM
Donald Trump और Kamala Harris में से किसके US राष्ट्रपति बनने पर मार्केट में आएगी ज्यादा तेजी?
कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स ने तो अभी से ट्रंप की जीत पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति को लेकर तस्वीर इस हफ्ते साफ हो जाएगी। 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी। इसके बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अभी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिकी इकोनॉमी क्राइसिस से बाहर आती दिख रही है। अमेरिकी मार्केट के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। सवाल है कि ट्रंप और हैरिस में से किसके राष्ट्रपति बनने पर मार्केट में ज्यादा तेजी आएगी?

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बाजार में आएगी तेजी

Emkay Global ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में ज्यादा तेजी आएगी। कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स ने तो अभी से ट्रंप की जीत पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर कंपनियों के लिए टैक्स के नियम नरम हो सकते हैं। वह कंपनियों के लिए ज्यादा नियम-कानून लागू करने के भी खिलाफ रहे हैं।

हैरिस के राष्ट्रपति बनने पर गिर सकता है बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें