अमेरिका में नए राष्ट्रपति को लेकर तस्वीर इस हफ्ते साफ हो जाएगी। 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी। इसके बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अभी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिकी इकोनॉमी क्राइसिस से बाहर आती दिख रही है। अमेरिकी मार्केट के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। सवाल है कि ट्रंप और हैरिस में से किसके राष्ट्रपति बनने पर मार्केट में ज्यादा तेजी आएगी?
