बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज बाजार में पार्टी के बाद का हैंगओवर देखने को मिल रहा है। कल निफ्टी का हाई 20 DEMA था। बाजार के लिए फिर बड़ा रिस्क 20 DEMA पर रुकना है। बड़ा सवाल ये है कि क्या हमारा बाजार US चुनाव के लिए गिरा था? अगर नहीं तो US चुनाव की वजह से क्यों भागेंगे? हां, ये हो सकता है कि US चुनाव नतीजे शॉर्ट कवरिंग का ट्रिगर रहा हो। FIIs ने तो कल फिर बेच दिया और मंगलवार से ज्यादा बेचा। अगर 20 DEMA पर रुकना पक्का हुआ तो हाल के निचले स्तर भी टूट सकते हैं। बाजार में हर संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए।