Get App

बाजार में अभी बहुत ज्यादा नया पैसा मत डालें, किसी रैली में खराब शेयरों से निकलें

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी और निफ्टी बैंक को अपनी दिशा तय करने दीजिए। कोई भी सौदा घर लेकर जाएं तो उसे हेज जरूर करें। याद रखें, चीन का पैकेज आना अभी बाकी है। ट्रंप की जीत के बाद चीन का पैकेज और बड़ा होगा। FIIs की खरीदारी भूल जाइये, हो सकता है बिकवाली यहां से और बढ़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 1:25 AM
बाजार में अभी बहुत ज्यादा नया पैसा मत डालें, किसी रैली में खराब शेयरों से निकलें
अनुज का कहना है कि कल निफ्टी बैंक छोटी रेंज में रहा। इसकी छोटी रेंज 52,200-52,500 और बड़ी रेंज 52,000-52,800 है। बहुत सख्त SL के साथ दोनों तरफ ट्रेड करें।

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज बाजार में पार्टी के बाद का हैंगओवर देखने को मिल रहा है। कल निफ्टी का हाई 20 DEMA था। बाजार के लिए फिर बड़ा रिस्क 20 DEMA पर रुकना है। बड़ा सवाल ये है कि क्या हमारा बाजार US चुनाव के लिए गिरा था? अगर नहीं तो US चुनाव की वजह से क्यों भागेंगे? हां, ये हो सकता है कि US चुनाव नतीजे शॉर्ट कवरिंग का ट्रिगर रहा हो। FIIs ने तो कल फिर बेच दिया और मंगलवार से ज्यादा बेचा। अगर 20 DEMA पर रुकना पक्का हुआ तो हाल के निचले स्तर भी टूट सकते हैं। बाजार में हर संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए।

इस समय कोई भी ज्यादा जोखिम वाला ट्रेड लेना जल्दबाजी होगी। वो कीजिए जो आपके हाथ में है और वो है अच्छे शेयरों का चुनाव। निफ्टी और निफ्टी बैंक को अपनी दिशा तय करने दीजिए। कोई भी सौदा घर लेकर जाएं तो उसे हेज जरूर करें। याद रखें, चीन का पैकेज आना अभी बाकी है। ट्रंप की जीत के बाद चीन का पैकेज और बड़ा होगा। FIIs की खरीदारी भूल जाइये, हो सकता है बिकवाली यहां से और बढ़े। अगर कल का हाई पार हुआ तो हो सकता है एक और रैली बने । अगर कल का निचला स्तर टूटा तो तैयार रहिए नए निचले स्तर के लिए।

बाजार: नई तेजी या शॉर्ट कवरिंग?

ट्रंप की जीत सेक्टर रोटेशन का एक ट्रिगर हो सकता है। ट्रंप की जीत का मतलब है। सस्त क्रूड, कम ब्याज दर। इसके चलते IT, मेटल, स्मॉलकैप में फिर शायद एक रैली आए। हमारा बाजार नतीजों के दबाव की वजह से गिरा था। बाजार काफी ओवरशोल्ड था। ऐसे में शॉर्ट कवरिंग का एक ट्रिगर चाहिए था। कल के बाजार में सबसे ज्यादा लॉन्ग रिटेल/HNIs ने बनाए हैं। FIIs ने कल भी लॉन्ग काटे और शॉर्ट सौदे जोड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें