Get App

Telecom Bill पर दोबारा आएगा ड्राफ्ट, DTC कंपनियों और ब्रॉडकास्टर्स को मिली बड़ी राहत

दूरसंचार विभाग ने डीटीएच कंपनियों और ब्रॉडकास्टर को राहत दी है। दूरसंचार विभाग ने इन पर लगने वाले नेटवर्क ऑपरेशन कंट्रोल चार्ज ( NOCC) को पूरी तरह से हटा दिया है

Aseem Manchandaअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 1:57 PM
Telecom Bill पर दोबारा आएगा ड्राफ्ट, DTC कंपनियों और ब्रॉडकास्टर्स को मिली बड़ी राहत
नए बिल में TRAI की ताकत फिर से बहाल होगी। इसमें OTT रेगुलेशन को लेकर भी सरकार सफाई देगी

टेलीकॉम ड्राफ्ट बिल पर उठे विवाद को देखते हुए सरकार दोबारा ड्राफ्ट बिल जारी करने की तैयारी कर रही है। अगले एक हफ्ते में लोगों से सुझाव मंगाने के लिए नया ड्राफ्ट बिल जारी हो सकता है। पुरानी बिल में कई खामियां है जिसे सरकार दूर करेगी। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि सरकार नया ड्राफ्ट बिल जारी करके फिर से सुझाव मांगेगी। नया ड्राफ्ट बिल अगले एक हफ्ते में जारी हो सकता है।

नए बिल में TRAI की ताकत फिर से बहाल होगी। इसमें OTT रेगुलेशन को लेकर भी सरकार सफाई देगी। OTT ऐप को सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। टेलीकॉम कंपनियों की पेनाल्टी पर भी फिर से विचार होगा। सरकार दोबारा लाइसेंस अपराधों को non-cognizable बनाएगी इसके साथ ही कंपनियों के दिवालिया होने के प्रावधानों पर भी विचार होगा।

इस बिल को लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है आने वाले समय में कानूनी ढांचे को मजबूत करना और साइबर सिक्योरिटी, राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य खतरों से निपटने की तैयारी करना है। साथ ही टेलीकॉम सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले नामों और उनकी परिभाषाओं को नए टेलीकॉम कानून के हिसाब से फिर से तैयार किया जाएगा। इस बिल में दूरसंचार सेवा के हिस्से के रूप में ओटीटी को भी शामिल किया गया है। अब तक तमाम तरह के सोशल मीडिया ऐप और ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर मनमाने कंटेंट आसानी से चलाए जा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इसे काबू करने की पूरी तैयारी कर ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें