Drone Destination IPO Listing: दिग्गज ड्रोन कंपनी के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था और उनके दम पर यह इश्यू 192 गुना भरा था। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 65 रुपये के भाव (Drone Destination Issue Price) पर जारी हिुए थे और इसकी एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 107.45 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि 65 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसमें बिकवाली का दबाव रहा जिसके चलते शेयर 102.10 रुपये (Drone Destination Share Price) पर आ गए यानी आईपीओ निवेशक हर शेयर पर अब 57 फीसदी मुनाफे में हैं। यह इसके शेयरों का आज लोअर सर्किट भी था।