Drone manufacturing : देश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार इन्सेंटिव स्कीम ला रही है। सरकार इसके लिए करीब 1000 करोड़ रुपये की स्कीम ला सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ड्रोन कॉम्पोनेंट्स के लिए इनसेंटिव स्कीम लाएगी। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए करीब 1000 करोड़ की स्कीम का प्रस्ताव है। यह स्कीम नागरिक विमानन मंत्रालय बना रही है। इस इनसेंटिव स्कीम में कॉम्पोनेंट्स के लिए PLI और R&D फंड संभव है। नई स्कीम में ड्रोन बनाने के बजाय ड्रोन कंपोनेंट बनाने पर फोकस होगा।
