Edelweiss Financial Shares Price: इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 30 मई को कारोबार के दौरान 17% तक की गिरावट आई। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक दिन पहले सुपरवाइजरी चिंताओं का हवाला देते हुए कंपनी की 2 संस्थाओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाए थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई है। RBI ने 29 मई को इडलवाइज एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (Edelweiss ARC) और ECL फाइनेंस लिमिटेड पर कारोबारी प्रतिंबध लगाने का आदेश जारी किया, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। RBI ने कहा कि सुपरवाइजरी जांच के दौरान पहचानी गई महत्वपूर्ण चिंताओं के कारण उसने यह कदम उठाया।