Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ा, कौन रहा सबसे ज्यादा फायदे में

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,368.16 करोड़ रुपये घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Nov 24, 2024 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार, 22 नवंबर को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,55,603.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। HDFC Bank और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक या 1.98 प्रतिशत के फायदे में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 374.55 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ा।

शुक्रवार, 22 नवंबर को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई। अन्य कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।

8 कंपनियों में से कौन कितने फायदे में


गुजरे सप्ताह में HDFC Bank का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपये बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपये बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 16,266.54 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,866.22 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 16,189.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,151.83 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 13,239.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,74,569.05 करोड़ रुपये, ITC का 11,508.91 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,272.93 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,260.11 करोड़ रुपये बढ़कर 8,94,068.84 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 10,709.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,28,293.62 करोड़ रुपये हो गया।

Multibagger Stock: सिर्फ 2 वर्षों में ₹50000 के बनाए ₹1 करोड़ से ज्यादा, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

LIC और रिलायंस इंडस्ट्रीज को कितना नुकसान

इस रुख के उलट भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट कैप 11,954.24 करोड़ रुपये घटकर 5,62,545.30 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,368.16 करोड़ रुपये घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा। नए सप्ताह में 27 नवंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर NTPC Green Energy के शेयर लि​स्ट होंगे। 29 नवंबर को NSE SME पर C2C Advanced Systems, Lamosaic India और मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Enviro Infra Engineers के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

IPOs This Week: 25 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए IPO, 4 कंपनियां होंगी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।