एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए 10 अक्टूबर का दिन बेहद खराब साबित हुआ। मुनाफे के फ्लैट रहने से शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा। शेयर में दिन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 544 रुपये के लो तक चली गई। बाद में शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 556.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को जुलाई—सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए।