Get App

Elecon Engineering का शेयर 8% टूटा, Q2 में मुनाफा फ्लैट; डिविडेंड का ऐलान भी नहीं थाम पाया बिकवाली

Elecon Engineering Company Share: एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी का मार्केट कैप 12500 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह इंडस्ट्रियल गियर और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाती है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:08 PM
Elecon Engineering का शेयर 8% टूटा, Q2 में मुनाफा फ्लैट; डिविडेंड का ऐलान भी नहीं थाम पाया बिकवाली
Elecon Engineering Company की शुरुआत 1951 में हुई थी।

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए 10 अक्टूबर का दिन बेहद खराब साबित हुआ। मुनाफे के फ्लैट रहने से शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा। शेयर में दिन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 544 रुपये के लो तक चली गई। बाद में शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 556.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को जुलाई—सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए।

तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर न बढ़ा न घटा। यह 87.72 करोड़ रुपये के स्तर पर ही बरकरार रहा। जून 2025 तिमाही में मुनाफा इससे ज्यादा 175.44 करोड़ रुपये रहा था।सितंबर 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 578.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 508.14 करोड़ रुपये था।

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी की शुरुआत 1951 में हुई थी। यह इंडस्ट्रियल गियर और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स और कस्टमर रिप्रेजेंटेटिव्स के नेटवर्क के जरिए 95 से अधिक देशों में मौजूदगी है। इसके प्रोडक्ट सॉल्यूशंस में प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्शन और कमीशनिंग शामिल हैं।

0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें