ऑटो सेक्टर के बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। डीजल गाड़ियों की बिक्री में वापसी का ट्रेंड है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सुस्ती दिख रही है। इसके क्या कारण हैं इस पर नजर डालें तो SUV के क्रेज का फायदा डीजल गाड़ियों को मिल रहा है। 2024 के पहले हिस्से में SUV की कुल बिक्री में डीजल का हिस्सा 55 फीसदी तक पहुंच गया है। जबकि 2023 में ये 48 फीसदी था। मिड-से हाई-एंड SUV सेगमेंट में डीजल इंजन ज्यादा किफायती साबित हो रहे हैं। दूसरी तरफ लग्जरी ब्रांड्स में डीजल की मांग लगातार बनी हुई है।