EMS Stock: EMS कंपनियों में जोरदार तेजी रही। दरअसल इस सेक्टर की कंपनियों पर जेपी मॉर्गन का नजरिया बुलिश है। Sryma SGS, Dixon Tech और Kaynes जैसे शेयरों पर जेपी मॉर्गन ओवरवेट है। जेपी मॉर्गन ने Syrma SGS पर 800 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के ग्रोथ में तेजी और मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।