Get App

EMS Stock: EMS कंपनियों पर जेपी मॉर्गन ने जारी की रिपोर्ट, जानें किन कंपनियों पर हुआ ब्रोकरेज फर्म बुलिश

EMS कंपनियों में जोरदार तेजी रही। दरअसल इस सेक्टर की कंपनियों पर जेपी मॉर्गन का नजरिया बुलिश है। Sryma SGS, Dixon Tech और Kaynes जैसे शेयरों पर जेपी मॉर्गन ओवरवेट है। जेपी मॉर्गन ने Syrma SGS पर 800 रुपये का टारगेट दिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 5:27 PM
EMS Stock: EMS कंपनियों पर जेपी मॉर्गन ने जारी की रिपोर्ट, जानें किन कंपनियों पर हुआ ब्रोकरेज फर्म बुलिश
जेपी मॉर्गन का मानना है कि FY27 तक मोबाइल सेगमेंट से ग्रोथ बढ़ेगी। FY27 के बाद नॉन-मोबाइल सेगमेंट से ग्रोथ बढ़ेगी।

EMS Stock: EMS कंपनियों में जोरदार तेजी रही। दरअसल इस सेक्टर की कंपनियों पर जेपी मॉर्गन का नजरिया बुलिश है। Sryma SGS, Dixon Tech और Kaynes जैसे शेयरों पर जेपी मॉर्गन ओवरवेट है। जेपी मॉर्गन ने Syrma SGS पर 800 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के ग्रोथ में तेजी और मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वहीं जेपी मॉर्गन का मानना है कि FY27 तक मोबाइल सेगमेंट से ग्रोथ बढ़ेगी। FY27 के बाद नॉन-मोबाइल सेगमेंट से ग्रोथ बढ़ेगी। इस स्टॉक में ब्रोकरेज फर्म ने ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 17700 रुपये का टारगेट दिया है।

इस बीच KAYNES पर जेपी मॉर्गन ने Overweight रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 7150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि FY25-28 में सबसे तेज 46% रेवेन्यू CAGR संभव है। FY28 में $1bn रेवेन्यू का लक्ष्य है।

वहीं Amber Ent और Cyient DLM पर जेपी मॉर्गन ने Neutral रेटिंग की राय दी है जबकि Avalon Tech पर अंडरवेट नजरिया रखा है। Amber Ent पर 7350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि Cyient DLM पर 450 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं Avalon Tech को 650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लंबी अवधि में ए्क्सपोर्टे से ग्रोथ को बूस्ट संभव है। हालांकि इन शेयरों के वैल्युएशन महंगे है। तेजी के लिए अर्निंग्स अपग्रेड अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें