Enfuse Solutions IPO Listing: इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एनफ्यूज सॉल्यूशंस के शेयरों की 22 मार्च को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। शेयर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 96 रुपये से 19.7 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। लिस्ट होने के तुरंत बाद Enfuse Solutions शेयर 5 प्रतिशत गिरा और 109.25 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।