Get App

Engineers India का शेयर 8% भागा, एक अपडेट से खरीद बढ़ी

Engineers India Share Price: बीएसई पर इंजीनियर्स इंडिया के शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 304 रुपये और निचला स्तर 116.50 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 में रेवेन्यू 610.62 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 54.78 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:00 PM
Engineers India का शेयर 8% भागा, एक अपडेट से खरीद बढ़ी
Engineers India में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Engineers India Stock Price: इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में 12 सितंबर को अच्छी खरीद हुई और कीमत इंट्राडे में करीब 9 प्रतिशत तक चढ़ी। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 31 अगस्त 2024 तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,681 करोड़ रुपये के नए बिजनेस सिक्योर किए। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 11,350 करोड़ रुपये हो गई है। इंजीनियर्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 213.35 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत तक उछला और 228 रुपये का हाई छू लिया।

कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 227.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी घरेलू और विदेशी दोनों ही स्तरों पर मुख्य रूप से तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल्स उद्योगों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सहित कई सर्विसेज प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, यह रणनीतिक कच्चे तेल भंडारण सहित भारत की ऊर्जा सुरक्षा पहलों के लिए इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

एक साल में Engineers India शेयर 50% मजबूत

पिछले एक साल में शेयर की कीमत 54 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12700 करोड़ रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 251.50 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें