Engineers India Stock Price: इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में 12 सितंबर को अच्छी खरीद हुई और कीमत इंट्राडे में करीब 9 प्रतिशत तक चढ़ी। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 31 अगस्त 2024 तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,681 करोड़ रुपये के नए बिजनेस सिक्योर किए। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 11,350 करोड़ रुपये हो गई है। इंजीनियर्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 213.35 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत तक उछला और 228 रुपये का हाई छू लिया।