रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। यह उम्मीद Envision Capital के एमडी और सीईओ निलेश ने जताई है। उनका कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर उन सेक्टर में शामिल है, जिनमें काफी समय बाद चमक लौट रही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मार्केट और होम इम्प्रूवमेंट सेक्टर में बूम दिख रहा है। इसकी वजह घरों की स्ट्रॉन्ग डिमांड है। ऐसे में इस सेक्टर में निवेश से अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि होम इम्प्रूवमेंट से जुड़ी कंपनियों में Polycab का नाम उल्लेखनीय है। इसने शानदार रिटर्न दिया है।