Get App

Eternal Shares: जोमैटो के शेयरों में 13% की तूफानी तेजी, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव, अब ₹400 है अगला टारगेट?

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को 13% से अधिक की तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने से कुछ मिनट पहले आए थे और उसी दिन स्टॉक 7.5% चढ़कर ₹276.50 पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को शेयर और चढ़कर 311.25 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 10:15 AM
Eternal Shares: जोमैटो के शेयरों में 13% की तूफानी तेजी, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव, अब ₹400 है अगला टारगेट?
Eternal के शेयर अब तक साल 2025 में 42% की तेजी दिखा चुके हैं

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को 13% से अधिक की तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने से कुछ मिनट पहले आए थे और उसी दिन स्टॉक 7.5% चढ़कर ₹276.50 पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को शेयर और चढ़कर 311.25 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया।

Blinkit ने Zomato को पछाड़ा

Eternal के तिमाही नतीजों में सबसे खास बात रही कि कंपनी की क्विक कॉमर्स यूनिट 'ब्लिकिंट (Blinkit)' का रेवेन्यू पहली बार इसकी फूड डिलीवरी यूनिट जोमैटो से आगे निकल गया। अप्रैल-जून तिमाही में ब्लिकिंट का रेवेन्यू 2,400 करोड़ रुपये रहा, जबकि जोमैटो को फूड डिलीवरी बिजनेस से 2,261 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 70% की सालाना ग्रोथ के साथ 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर इटरनल को झटका लगा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 253 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, यानी करीब 90% की गिरावट। ऑपरेटिंह प्रॉफिट (EBITDA) भी सालाना आधार पर 35% घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया, जिससे मार्जिन पर दबाव का संकेत मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें