Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 22 जुलाई को 13% से अधिक की तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने से कुछ मिनट पहले आए थे और उसी दिन स्टॉक 7.5% चढ़कर ₹276.50 पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को शेयर और चढ़कर 311.25 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया।