कल सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन देश का बजट पेश करेंगी। बजट से बाजार की उम्मीदों और मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ प्राइम सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एन जयकुमार जुड़े। एन जयकुमार इकोनॉमी और स्टॉक मार्केट की गहरी समझ रखते हैं और इनके पास कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव है। एन जयकुमार 1993 में प्राइम सिक्योरिटीज में शामिल हुए। सिटीबैंक के इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ग्रुप के प्रमुख भी रहे। इनको मनी मार्केट्स और सिक्योरिटीज ट्रेडिंग में कई वर्षों का अनुभव है। ये इक्विटी रिचर्स और वेल्थ मैनेजमेंट में एक बड़ी अथॉरिटी माने जाते हैं। एन जयकुमार IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से MBA हैं।